भारी बारिश में भी नर्मदापुरम में जारी रहा सफाई अभियान स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी के नेतृत्व में कार्यों में आई तेजी

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

नगरपालिका ने एक बार फिर साबित किया है कि जनसेवा और स्वच्छता के लिए मौसम कोई बाधा नहीं है। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों की सफाई, जल निकासी और कचरा प्रबंधन का कार्य निरंतर जारी है।

नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के तहत सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। इंदौर से स्थानांतरित होकर हाल ही में नर्मदापुरम पहुंचे स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी के नेतृत्व में सफाई कार्यों में नई गति और ऊर्जा आई है। तिवारी ने स्वयं मौके पर खड़े होकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी।

बारिश के दौरान कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन तत्परता से की गई सफाई के चलते हालात जल्द ही सामान्य कर दिए गए। आमजन ने भी नगर पालिका की इस सक्रियता की सराहना की है।

स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने कहा, “जनहित सर्वोपरि है, मौसम कोई भी हो, हम अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे। नर्मदापुरम को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना हमारा उद्देश्य है।”

नगरपालिका की यह पहल न केवल एक उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जब नेतृत्व दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ता है, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

Spread the love