चित्रगुप्त घाट पर कायस्थ समाज मातृशक्ति का स्वच्छता अभियान, मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश

नर्मदापुरम से प्रतीक पाठक की रिपोर्ट 

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया। सुबह से ही समाज की महिलाएं और पुरुष घाट पर जुटे और मानव श्रृंखला बनाकर फूल-मालाएं व कचरा हटाया। सभी ने मिलकर घाट को साफ-सुथरा बनाया और श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि नर्मदा केवल नदी नहीं, हमारी जीवनरेखा हैं। सभी श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद या पूजन सामग्री सीधे नदी में न डालें, बल्कि डस्टबिन में ही रखें।समाज के पदाधिकारी केशव वर्मा ने बताया कि नर्मदा की स्वच्छता ही हमारी भक्ति का सच्चा रूप है। उन्होंने लोगों से इस मुहिम में जुड़ने और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।अभियान में जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सुमन वर्मा, प्रीति खरे, सी.बी. खरे, लालता प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, रश्मि वर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, देव वर्मा, अशोक वर्मा और मनोज वर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।यह अभियान न केवल सफाई के लिए, बल्कि समाज में पर्यावरण और आस्था के संतुलन का संदेश देने के लिए भी सराहा गया।

Spread the love