प्रतीक पाठक नर्मदा पुरम-
शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती में बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी राजेश जायसवाल, विनोद केरकट्टा, सहायक संचालक अमित मंडेकर, एडीपीसी राजेश गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीरज उइके शामिल हुए। स्कूल की प्राचार्य कीर्ति शिवपुरिया के मार्गदर्शन में विविध रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल दिवस समारोह पर एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित नागालैंड की नाग स्तुति पर छात्राओं द्वारा नृत्य किया गया। इसके साथ ही मणिपुरी नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य का प्रदर्शन हुआ । मणिपुरी रासलीला की प्रस्तुति सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। इस मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित मणिपुर और नागालैंड की चित्रकला की प्रदर्शनी एवं गणित , भूगोल विषय , विज्ञान की प्रदर्शनी भी छात्राओं द्वारा लगाई गई।
हमें बच्चों का ध्यान रखकर उनका हौंसला बढ़ाना चाहिए -गुप्ता
स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एडीपीसी राजेश गुप्ता ने कहा कि हमें बच्चों का ध्यान रखकर उनका हौंसला बढ़ाना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और वह बगीचे के खिले हुए फूल हैं। इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि हमें बच्चों के अधिकार देकर उनका हौंसला बढ़ाकर उनका भविष्य बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने कार्यक्रम में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य कीर्ति शिवपुरिया ने कहा कि हमें बच्चों का हौंसला बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए । बच्चों ने बाल दिवस उत्साह से मनाया और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल स्टाफ ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार माना। मंच संचालन श्रीमती भावना उपाध्याय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती छाया भगत ने किया। इस मौके पर ज्योति तिवारी,शारदा यादव , नीलम शर्मा, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, के.के. दुबे, कीर्ति थापक, शुभा मिश्रा, ज्योति सावले,रोशन,सन्तोष सहित छात्राएं और स्टाफ मौजूद था।