विदेश में रह रहे भाई ने लाखों रुपये भेजा गिफ्ट में, क्या उपहार लेने वाले को टैक्स देना होगा?

नई दिल्ली: आपका कोई भाई विदेश में रह रहा है। वह आपको लाखों रुपये गिफ्ट में भेजता है तो इस पर आपको टैक्स चुकाना होगा? इसी तरह का एक मामला पिछले दिनों मुंबई में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (Income-Tax Appellate Tribunal) में आया था। इस ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाया है कि अनिवासी भाई से प्राप्त लाखों रुपये का उपहार कर या टैक्स के अधीन नहीं है। इसमें कुछ उपहारों के लिए भारतीय कर कानूनों के तहत उपलब्ध छूटों पर प्रकाश डाला गया है, विशेष रूप से करीबी रिश्तेदारों से प्राप्त उपहारों पर।

Spread the love