बालाघाट: बिना हेलमेट शासकीय बाइक चलाना आरक्षक को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

प्रतीक पाठक –

मध्यप्रदेश में इन दिनों पुलिस द्वारा हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिकों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब इस अभियान की जद में पुलिसकर्मी भी आ गए हैं। बालाघाट में एक आरक्षक का बिना हेलमेट शासकीय वाहन चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, आरक्षक ईश्वरदयाल कोल्हे का वर्दी में सरकारी दोपहिया वाहन एमपी 03/9183 को बिना हेलमेट चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही लोगों ने पुलिस प्रशासन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आदित्य मिश्रा ने इसे कर्तव्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।जारी आदेश के अनुसार, आरक्षक ईश्वरदयाल कोल्हे उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा), बालाघाट के अधीन चालक के रूप में पदस्थ थे। विभागीय आदेशों के अनुसार ड्यूटी के दौरान हेलमेट पहनना अनिवार्य है, ऐसे में आरक्षक का नियमों की अवहेलना करना न केवल विभागीय अनुशासनहीनता है, बल्कि अपने जीवन को जोखिम में डालना भी माना गया।एसपी ने आदेश में उल्लेख किया कि आरक्षक के इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है। वहीं, वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से स्वयं नियमों का पालन करने की अपेक्षा जताते हुए टिप्पणी कर रहे हैं।इस कार्रवाई के बाद संदेश स्पष्ट है कि सड़क सुरक्षा नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं, चाहे आम नागरिक हों या पुलिसकर्मी। बालाघाट पुलिस ने इस कदम के जरिए यह भी सख्त संदेश दिया है कि विभागीय नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the love