बैंकों की आर्थिक उन्नति से जिले की तरक्की का रास्ता खुलेगा: विवेक कुमार



प्रतीक  पाठक नर्मदापुरम-

“समृद्ध किसान, समृद्ध भारत” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को एक भव्य मेगा ऋण वितरण और कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्लेटिनम रिसोर्ट, इटारसी रोड रैसलपुर में हुए इस आयोजन में किसानों, उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।किसानों को 20 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत कार्यक्रम में किसानों को खाद्य प्रसंस्करण, फसल ऋण, कृषि उपकरण ऋण, डेयरी, मत्स्य पालन, पोल्ट्री एवं फूड प्रोसेसिंग जैसी गतिविधियों के लिए त्वरित और सरल ऋण योजनाओं के तहत 20 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत किए गए। साथ ही बैंकिंग योजनाओं, सौर ऊर्जा और महिला समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका कलेक्टर सोनिया मीना ने निरीक्षण किया बैंकों की मजबूती से जिले का विकास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (केंद्रीय कार्यालय मुंबई) विवेक कुमार ने कहा कि किसानों और छोटे उद्यमियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और जिले के विकास के नए रास्ते खुलते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि बैंक जिले के विकास में सेतु का काम करते हैं। नर्मदापुरम कृषि आधारित जिला है और यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं। इसलिए किसानों को पारंपरिक खेती के साथ नवाचार अपनाने चाहिए।उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना तथा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसान आधुनिक, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा का लाभ ले सकें।खेती में आधुनिक तकनीक जरूरी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि आधुनिक तकनीक, सटीक खेती, ड्रोन तकनीक और वैज्ञानिक ज्ञान के उपयोग से किसान बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।एसडीएम नीलेश शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम जिले की पहचान कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के रूप में है। इसलिए खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है।अब बिना बिचौलियों के मिल रहा लोन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कांग्रेस शासन के समय बिचौलियों की मध्यस्थता के कारण किसानों को लोन मिलने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन मोदी सरकार ने व्यवस्था बदलते हुए किसानों को सीधे बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ी हैं।कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, कलेक्टर सोनिया मीना, महाप्रबंधक विवेक कुमार, एसडीएम नीलेश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सहित बड़ी संख्या में किसान, महिला समूह, बैंक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love