बजरंग दल ने सेवा सप्ताह में टैगोर स्कूल में किया वृक्षारोपण

प्रतीक पाठक सिवनी मालवा –

बजरंग दल सेवा सप्ताह में टैगोर हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान पर लगाए फलदार वृक्ष लिया प्रकृति संवर्धन का संकल्प । उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर ने बताया कि बजरंग दल अपने सेवा सप्ताह 1 से 7 जुलाई निमित्त बजरंग दल नगर समिति सिवनी मालवा द्वारा विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी अमर सिंह यूईके मुख्य नगर पालिका स्वास्थ अधिकारी प्रशांत शर्मा टैगोर स्कूल प्राचार्य दीपाली अवस्थी विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी बी एच आर सी ग्रुप चिकित्सक डॉ नवोदित राठौर डा पूनम राजपूत समाजसेवी सरिता पांडे समाजसेवी बंटी बघेल आदि अतिथियों की उपस्तिथि में धरती माता एवं वृक्षों की पूजा अर्चना कर सामाजिक जनों अतिथियों छात्र छात्राओं ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फलदार वृक्ष पीपल नारियल नीम आम नींबू नीलगिरी के वृक्षों को लगाकर इनके संवर्धन का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार का भाव के साथ निरंतर सेवा कार्य में लगा हुआ वही अपने सेवा सप्ताह के निमित्त प्रकृति को पोषित करना हमारा कर्तव्य हे वृक्ष हमे जीवन भर फल फूल आक्सीजन लकड़ी खाद जीवन उपयोगी देते हे हम सभी को संकल्प लेकर वृक्ष लगाना ओर उनका संवर्धन करना होगा। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने कहा कि बजरंग दल राष्ट धर्म के लिए संघर्षरत हे वहीं नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ जन सेवा में बजरंग दल अग्रणी होता हे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह यूईके ने कहा कि हम सभी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम ध्येय घोष हमे दिया प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष लगाकर देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाए ।बजरंग दल सेवा सप्ताह निमित्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी नगर सेवा प्रमुख विनोद रघुवंशी सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर नगर धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ओम प्रकाश जोशी सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले ग्रामीण उपाध्यक्ष कम्मू गौर नगर साप्ताहिक मिलन सत्संग प्रमुख देव बाथब नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर गोरक्षा प्रमुख बल्लू मराठे कान्हा विश्वकर्मा टैगोर स्कूल अनुज अवस्थी अखिलेश यदुवंशी नरेंद्र राठौर रणजीत राजपूत विमल गौर जयदीप विश्वकर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण छात्र छात्राएं सामाजिक जन उपस्थित थे।

Spread the love