प्रतीक पाठक नर्मदापुरम सिवनी मालवा –
बजरंग दल सेवा सप्ताह के निमित्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर समिति सिवनी मालवा द्वारा आज 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे से नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हाल में होगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने बताया कि बजरंग दल के सेवा सप्ताह अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंदिरों चबूतरों की साफ सफाई वृक्षारोपण आदि किए जा रहे हैं इस निमित्त दिनांक 5 जुलाई दोपहर 1 बजे से स्थानीय नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हाल में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन रखा गया हे। जिसका उदघाटन पूज्य संत विश्व हिंदू परिषद प्रांत जिला पदाधिकारी गणमान्य जनप्रतिनिधि समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा । जिसमें बी एच आर सी ग्रुप के चिकित्सक डॉ नवोदित राठौर डा पूनम सिंह राजपूत होम्योपैथी चिकित्सक डॉ विकास अग्रवाल ग्रुप के सभी आदि चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर स्वास्थ लाभ प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ लाभ लेने की अपील विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर संयोजक भुरू बग्गन ग्रामीण संयोजक हरिओम पाल मंगल सिंह राजपूत नगर सेवा प्रमुख विनोद रघुवंशी सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर वीरू गनगोरे निक्की राठौर देव बाथब ओमप्रकाश जोशी आदि ने की हे।