नई दिल्ली: देश के टॉप अमीरों में शामिल अजीम प्रेमजी और रंजन पई आकासा एयरलाइन में बड़े निवेश की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक विप्रो के अजीम प्रेमजी और मणिपाल ग्रुप के रंजन पई के फैमिली ऑफिसेज का एक कंसोर्टियम इस एयरलाइन में करीब 125 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा है। इसमें अजीम प्रेमजी का प्रेमजी इन्वेस्ट और रंजन पई का क्लेपॉन्ड कैपिटल शामिल है। यह फंडिंग 350 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर होगी। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इसमें करीब 35 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश किया था। तबसे इसकी वैल्यू चार गुना बढ़ चुकी है। कंसोर्टियम ने इसके ड्यू डिलिजेंस के लिए कंसल्टेंसी फर्म अल्वारेज एंड मार्सल को नियुक्त किया है।
आकासा की सवारी करने की तैयारी में अजीम प्रेमजी और रंजन पई, जानिए क्या है प्लान
