
सिवनी मालवा (पवन जाट)
कृषि उपज मंडी बानापुरा में किसानों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से मंडी में फसल विक्रय के लिए आने वाले किसानों को आर्थिक धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस का उद्देश्य किसानों को यह समझाना है कि किस प्रकार छोटे लालच, जल्दबाजी और लापरवाही उन्हें ठगों का आसान शिकार बना सकती है। अभियान के तहत एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर स्वयं मंडी परिसर पहुंचे और किसानों से सीधे संवाद किया। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि हाल के दिनों में धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिनमें अधिकतर किसान वर्ग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी अलग-अलग तरीकों से किसानों की मेहनत की कमाई पर नजर रखते हैं, इसलिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को बैंक से नकद राशि निकालने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी और बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद सीधे सुरक्षित स्थान पर जाएं तथा रास्ते में अनावश्यक रूप से न रुकें। किसी भी परिस्थिति में नकदी वाहन में छोड़ना या किसी अन्य व्यक्ति के भरोसे रखना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि अपराधी अक्सर बैंक के बाहर या रास्ते में नजर रखते हैं। इसके साथ ही किसानों को ठगी के सामान्य तरीकों से भी अवगत कराया गया। पुलिस ने बताया कि सस्ते दामों पर सोना बेचने, चमत्कारी पत्थर या नागमणि दिखाने, अथवा गहने साफ या चमकाने के बहाने ठगी की वारदातें की जाती हैं, इसलिए ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें और किसी प्रकार के लालच में न आएं। पुलिस ने रास्ते में रोककर स्वयं को सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी बताने वाले व्यक्तियों से भी सावधान रहने की हिदायत दी और स्पष्ट किया कि कोई भी वास्तविक पुलिसकर्मी बिना पहचान और वैध कारण के किसी से पैसे या गहने नहीं मांगता। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना देने की अपील की गई। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि जागरूकता केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित न रखें, बल्कि मंडी में आने वाले अन्य किसानों, गांव के लोगों और परिचितों को भी ठगी के तरीकों के बारे में जानकारी दें, ताकि कोई भी व्यक्ति अपराधियों के जाल में न फंसे। पुलिस प्रशासन का मानना है कि किसानों की सतर्कता और समय पर सूचना से ठगी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है और मंडी में चलाया जा रहा यह जनजागरूकता अभियान किसानों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
