ट्रेनिंग के लिए जा रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त

(पवन जाट )

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम), मध्य प्रदेश।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ट्रेनिंग में शामिल होने सिवनी मालवा आ रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। ग्राम चापड़ाग्रहण के आगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार छह महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं।घटना के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तत्काल सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। अस्पताल के बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो महिलाओं को गंभीर चोटें लगी हैं। इनमें से एक महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव एवं तहसीलदार एस.एस. रघुवंशी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल महिलाओं का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।घायल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे शिवपुर क्षेत्र से कुल 31 महिलाएं ट्रेनिंग में भाग लेने सिवनी मालवा आ रही थीं। इनमें से छह महिलाएं एक ही ऑटो में सवार थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रास्ते में अचानक ऑटो के सामने एक बंदर आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ऑटो पलट गया और यह दुर्घटना घटित हुई।नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें बार-बार 20 से 25 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग एवं बैठकों के लिए सिवनी मालवा बुलाया जाता है, जबकि ऐसी ट्रेनिंग शिवपुर क्षेत्र में भी आयोजित की जा सकती है। निजी साधनों से यात्रा करने के कारण उन्हें आए दिन जोखिम उठाना पड़ता है।घायलों में श्यामबाई (56 वर्ष, कोलगांव), शांति बाई (34 वर्ष, कजली), रमा (45 वर्ष, हमीदपुर), उमा (37 वर्ष, कुंडकला), अनीता (42 वर्ष, भिलाड़िया खुर्द) एवं आशा (40 वर्ष, चंदपुरा) शामिल हैं।यह घटना एक बार फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की यात्रा सुरक्षा, व्यवस्थाओं और विभागीय योजना पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Spread the love