कार्यकर्ताओं समाजसेवियों ने बहनों से राखी बंधवाकर लिया बहनों की रक्षा का संकल्प

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रक्षाबंधन उत्सव पर नगर की सेवा वस्ती में समाज सेवियों की उपस्तिथि में बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर वस्ती वासियों के बीच मनाया गया हर्षोल्लास से पर्व। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री सुशील गोहर ने बताया की विश्व हिंदू परिषद सनातन संस्कृति के प्रत्येक पर्वो को सेवा वस्तीओ में हर्षोल्लास से मनाता आ रहा हे रक्षा बंधन उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिव राठौर के मार्गदर्शन में सम्माननीय समाजसेवी प्रवीण पाणिकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुभाष धुर्वे सरपंच शंकर लाल उईके विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव नगर मिलन सत्संग प्रमुख नरेंद्र यदुवंशी नगर गोरक्षा प्रमुख बल्लू मराठे आदि की उपस्तिथि में दो पीपल बाबा कॉलोनी स्थित सेवा बस्ती के स्थानीय खेड़ा पति मंदिर में मां दुर्गा भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर रक्षाबंधन पर्व को वस्ती की बहनों बालिकाओं से समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं ने बहनों से तिलक कराकर हाथो में राखी बंधवाकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया एवं मिठाई उपहार भेट कर सभी को उत्सव की बधाई शुभकामनाएं देकर हर्षोल्लास से वस्ती वासियों के बीच मनाया गया पर्व कार्यक्रम में विहिप प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिव राठौर ने कहा की सनातन धर्म ही ऐसा है जिसमे भाई बहन माता पिता पुत्र पुत्री सभी के लिए पवित्र प्रेम मर्यादा और सम्मान दिया गया किसी भी धर्म में यह सब नहीं है हम हमारी बहनों से रक्षा सूत्र डोर बंधवाकर उसकी रक्षा का संकल्प लेते है । दूसरे किसी भी धर्म में यह सब नही है । समाजसेवी प्रवीण पाणिकर ने की कहा सनातन संस्कृति के पर्वों ने हम सभी को आपसी मेलजोल समरस भाव ज्ञात कराते हे शांति सद्भाव एकसूत्र में बांधते हे । हम हमारी बहनों को विधर्मी से षड्यंत्र से बचाए यही आज इस रक्षा सूत्र का संकल्प होगा.रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिव राठौर समाजसेवी प्रवीण पाणिकर जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी सुभाष धुर्वे सरपंच शंकर लाल उईके बानापुरा अध्यक्ष ओमप्रकाश गब्बु कुशवाह सुमित लोवंशी जितेन्द्र यदुवंशी नरेंद्र यदुवंशी बल्लू मराठे हेमंत मराठा अभय सोनी कम्मू गोर किरण तायड़े सागर मालवीय तरूण सुनानिया प्रदीप तिवारी कान्हा मार्सकोले मनीष बाथब निखिल धनवारे राहुल उईके राम योगी के साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति बहने कार्यकर्ता वस्ती वासी शामिल हुए।

Spread the love