इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले से टूट गए थे आमिर खान! रो पड़ी थीं किरण राव, बेटे जुनैद ने कहा- आप पेंडुलम की तरह हैं!

फिल्म इंडस्ट्री में दशकों बिताने और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का खिताब हासिल करने के बाद आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह दिया है। अब वो अपने परिवार पर फोकस कर रहे हैं। उन्हें महसूस हुआ कि करियर को प्राथमिकता देने के कारण पिछले कुछ सालों में वो परिवार का ध्यान नहीं रख पाए हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने एक्स वाइफ किरण राव को रिटायरमेंट के बारे में बताया तो उन्हें झटका लगा। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मानसिक रूप से टूटने का अनुभव किया और इससे उबरने के लिए थेरेपी की मदद ली।

 
Aamir Khan ने अपने बच्चों बेटे जुनैद और आजाद, बेटी आइरा के रिएक्शन के बारे में भी बताया, जब उन्हें अपने पापा की रिटायरमेंट के बारे में पता चला। एक्टर ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें 3 साल पहले बताया कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं, तो मेरे हिसाब से उनकी प्रतिक्रिया थी, ‘पापा, आप फिल्में कैसे छोड़ेंगे? आप पिछले 30 सालों से पागलों की तरह फिल्मों में लगे हुए हैं। आप अभी भावुक हो रहे होंगे और यह कह रहे होंगे। लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।’

Spread the love