
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
शहर के चित्रगुप्त घाट पर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें घाट के किनारे जमा कचरा, कूड़ा तथा फर्श पर फैली गंदगी को साफ किया गया। समाज के सदस्यों ने नर्मदा नदी किनारे फैले बड़े कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला और घाट परिसर को पूरी तरह स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि “नर्मदा हम सबकी जीवनदायिनी हैं। उन्हें स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो नर्मदा को स्वच्छ और नर्मदापुरम को नंबर वन बनाया जा सकता है।” उन्होंने सभी समाज के लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदगी न डालें, बल्कि मछलियों के भोजन हेतु आटे की लोई डालें, ताकि नदी के जलजीवों को पोषण मिल सके।मनोज वर्मा ने कहा कि “मां नर्मदा पवित्र नदी हैं और घाटों की स्वच्छता हमारी पहचान है। यह अभियान मातृशक्ति द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है, जो वास्तव में सराहनीय और पुण्य कार्य है।” उन्होंने उपस्थित सभी समाज सदस्यों और स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वच्छता के इस कार्य में शामिल होकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं।अभियान में मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे, ज्योति वर्मा, जानकी, अदिति वर्मा, अनीता वर्मा, सी.बी. खरे, अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, विजय वर्मा, लालता प्रसाद, आदित्य सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।स्वच्छता के प्रति समाज का यह समर्पण वास्तव में नर्मदापुरम के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।