प्रतीक पाठक सिवनी मालवा –
नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गौ वंश के साथ आम नागरिक भी लगातार घायल हो रहे हैं । सड़क पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। गायों के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य युवा राजा तिवारी द्वारा साथियों के साथ किया जा रहा है । एक टीम के साथ वह गोवंश में यह बैंड बांध रहे हैं।
कई क्षेत्रों में कर रहे काम
नगर के जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, बानापुरा बस स्टैंड, बस स्टैंड, बाईपास बानापुरा सहित विभिन्न जगहों पर गायों का डेरा बना रहता है। बाईपास पर तो लाइट भी नहीं है जिसके कारण गोवंश दिख नहीं पाते हैं जिससे लगातार गोवंश घायल हो रहे हैं। रेडियम बेल्ट बांधने के बाद गोवंश के लिए यह एक औषधि का काम करेगी क्योंकि रात के अंधेरे में जब बड़े वाहन का लाइट गोवंश पर पड़ेगा तो यह बेल्ट चमकेंगे जिससे वाहन चालक सतर्कता से खुद के बचाव के साथ गोवंश का भी बचाव कर पाएगा ।
कर्मचारी किए थे नियुक्त लेकिन प्रयास विफल रहे
नगर पालिका द्वारा कुछ समय पहले नगर वासियों की मांग पर कुछ कर्मचारी नियुक्त किए थे । यह गोवंश को सड़क पर से हटा रहे थे परंतु कुछ दिन तक नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा गोवंश को हटाया गया फिर उसके बाद व्यवस्था जस की तस हो गई । पशु चिकित्सक ने बताया कि गौ माता वाहन की टकटक्करों से घायल हो रही है जिसके कारण हमको आधी रात को भी गौ माता का इलाज करने के लिए नागरिकों के फोन के बाद जाना पड़ता है। रेडियम का बेल्ट गोवंश को बचाने में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।
राजा तिवारी स्वयं के व्यय से कर रहे खरीदी
युवा राजा तिवारी ने बताया कि वो गौ वंश के लिए अभी बिना सहयोग के खुद ही अपने व्यय से बेल्ट की खरीदी कर रहे हैं। है बेल्ट को नागपुर के एक कंपनी द्वारा बुलवाया गया है । 1 बेल्ट की 38 रुपए है ऐसे शुरुवात में गौ वंश की सुरक्षा के लिए 500 बेल्ट बुलवाए गए है । अगर बेल्ट कम पड़ते है तो और बुलवाए जायेंगे ।