
सिवनी मालवा क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खल खारदा गाँव के पास एक अज्ञात वाहन ने बड़पुरा निवासी सुखदेव इवने को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और हादसे के बाद चालक बिना रुके फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवनी मालवा अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मेहनती और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं क्षेत्र में चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।