पोस्ट ऑफिस घाट पर धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व

नर्मदापुरम (पवन जाट)

नगर के पोस्ट ऑफिस घाट पर सोमवार को भोजपुरी समाज द्वारा आस्था, श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक ‘छठ महापर्व’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सूर्य देव की आराधना की और छठ मैया के गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर भोजपुरी समाज के प्रतीक पाठक ने बताया कि छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे प्राचीन और पवित्र पर्व है। यह पर्व लोक आस्था, अनुशासन, स्वच्छता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।व्रती महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु के लिए कठोर उपवास रखती हैं तथा अस्ताचल और उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं।प्रतीक पाठक ने कहा “छठ पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देने वाला पर्व है।”कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सूर्यदेव से आशीर्वाद की कामना की।इस अवसर पर संजय पाठक, संतोष मिश्रा, आनंद तिवारी, वैभव पाठक, अथर्व तिवारी, चन्द्रभान सिंह, शशिकांत सिंह, धर्मेंद्र ओझा, पवन तिवारी, सचिन तिवारी, आदित्य ओझा, कन्हैया यादव, विनोद उपाध्याय, गुड्डू मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the love