मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को वितरित की फोटो सहित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर 6 जनवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया।

मतदाता सूची के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो सहित हार्डकॉपी तथा फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सॉफ्ट कॉपी बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री डीके सिंह, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री कैलाश दुबे सहित बीजेपी से मनोहर बड़ानी एवं प्रशांत दीक्षित, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अनोखेलाल राजोरिया, आम आदमी पार्टी से राजेंद्र मालवीय एवं कासिम अली, तथा बीएसपी से रामबाबू बारवे सहित राजनीतिक दलों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 959796 है। जिसमें 494331 पुरुष मतदाता, 465426 महिला मतदाता एवं 39 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 24644 नव मतदाता पंजीकृत हैं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 12498 मतदाता पंजीकृत है। जिले का जेंडर रेशों 941.53 तथा ईपी रेशों 67.46 है।

उल्लेखनीय है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29.10.2024 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 29.10.2024 से 28 11.2024 तक निर्धारित की गई थी तथा 9, 10, 16 एवं 17 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए गए थे। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर तक किया गया था।

Spread the love