डीएपी के लिए जिला और ब्लॉक मुख्यालय में भारी भीड़, परेशान किसान, डीएपी की नहीं पहुंची रैक

जिला प्रबंधक विपणन संघ और कृषि अधिकारियों की मिली भगत से इंकार नहीं
प्रतीक पाठक नर्मदा पुरम –
किसान इन दोनों डीएपी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं। कई दिनों से इस मामले में किसान संगठनों ने सरकार पर आरोप लगाए, वहीं कलेक्ट्रेट में भी डीएपी सुचारू रूप से देने और पर्याप्त मात्रा में बांटने की बात बैठक कर कहीं जा रही थी । वहीं इधर जिला प्रबंधक विपणन संघ और कृषि अधिकारियों की मिली भगत से इंकार नहीं नहीं किया जा सकता। डीएपी कम मात्रा आने से जिला और ब्लॉक मुख्यालय में  डबल लॉक गोदाम में किसानों की अल सुबह से ही लाइन लग रही है। भारी मात्रा में किसान पहुंच रहे हैं । बताया जा रहा है कि ब्लैक में भी डीएपी बेचा जा रहा है। टोकन  वितरित कर खाद की लाइन लग रही है। खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है। डीएपी का भारी संकट गहरा गया है। इस बार सोसाइटियों से वितरण नहीं होने के कारण किसान कई किलोमीटर  जाकर मुख्यालय पहुंच रहे हैं। वही प्रशासन का कहना है कि डीएपी की जगह एनपीए का भी उपयोग किया जाए, लेकिन किसान का कहना है कि डीएपी से ही पैदावार अधिक होती है ।

सोसाइटी में नहीं पहुंच रहा डीएपी
वहीं इधर जिला प्रबंधक विपणन संघ ने कहा कि डीएपी उपलब्ध नहीं है। जिला प्रबंधक विपणन संघ की लापरवाही के चलते किसान परेशान हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि ब्लैक से डीएपी पार्टी जा रही है। ‌‌सिंगल लॉक में डीएपी की समस्या है। इंपोर्ट नहीं हो रहा है इसलिए किसानों को एनपीए उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टोकन किसानों को बांट दिए गए हैं जब डीएपी उपलब्ध होगा तो उन्हें खाद दिया जाएगा । डीएपी उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं । अभी खाद की रैक नहीं पहुंची है और केवल टोकन वितरण किया जा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। एक दिन पहले किसान केंद्र पहुंच रहे हैं और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Spread the love