प्रतीक पाठक नर्मदापुरम
5 सितंबर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय नर्मदापुरम के सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विषय शिक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं मास्टर ट्रेनरो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 120 शिक्षकों का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता, जिला व्यावसायिक शिक्षा समन्वयक प्रदीप पटवा, श्रीमती साधना बिल्थरिया प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय के द्वारा शॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अरविंद तिवारी स्थापना वर्ग प्रभारी का जिला कलेक्टर ने शिक्षक दिवस से पूर्व जिले के लगभग 3000 शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान, 230 शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार प्रदान किये जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन अश्विन मालवीय खेल शिक्षक द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड स्तर पर भी शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गये।