जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग:सभी पैसेंजर को उतारकर जांच की जा रही

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6 E-7308 की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है।

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। यहीं से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने 71 पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9:40 पर हैदराबाद में उतरना था। लेकिन 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया।

69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर सवार

नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है। हम उनसे संपर्क में हैं।

इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा, ‘विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार हैं। जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। इसमें लिखा था- ‘विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न।’

सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। एमआईएल सुरक्षा और टर्मिनल विभाग द्वारा बम खतरा आकलन समिति को जानकारी दी गई।

इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। फिलहाल, फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा टीम इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी है कि ये मैसेज किसने और कब लिखा?

Spread the love