AGM से पहले रिलायंस के 35 लाख निवेशकों के लिए गुड न्यूज, हर शेयर पर 400 का फायदा

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक गुरुवार यानी 29 अगस्त को हो रही है। कंपनी के 35 लाख निवेशकों के साथ-साथ शेयर मार्केट को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। हालांकि पिछली एजीएम के बाद से कंपनी के शेयर का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्सेज के मुकाबले कम रहा है। इस दौरान रिलायंस के शेयरों में करीब 21% तेजी आई है जबकि सेंसेक्स में लगभग 25% की वृद्धि हुई। इसके बावजूद रिलायंस का शेयर निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है क्योंकि इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली लिस्टेड कंपनी है।

Spread the love