डिवाइडर से टकराकर सड़क पर फिसला बाइक सवार, ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

भोपाल: राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में रायसेन रोड पर एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर फिसल गया। वह उठकर संभल पाता, उससे पहले ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औरपंचनामा बनाकर शव को हमीदिया की मर्चुरी में भिजवा दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह है घटनाक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11:30 बजे रायसेन रोड पर बाइक सवार युवक अप्सरा टॉकीज से जेके रोड की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार नीचे गिर गया। उसी वक्त पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया।
ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ निकला. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब तक मृतक की पहचान नहीं कर सकी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Spread the love