FRIENDS फेम Matthew Perry की ‘हत्‍या’ हुई? दो डॉक्‍टर सहित 5 गिरफ्तार, ‘केटामाइन क्‍वीन’ जसवीन का भी आया नाम

पॉपुलर सिटकॉम FRIENDS के स्‍टार मैथ्‍यू पेरी की मौत मामले में एक साल बाद दो डॉक्‍टरों सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें मैथ्‍यू पेरी के साथ रह रही उनकी असिस्‍टेंट भी शाम‍िल है। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अमेरिकी-कनाडाई एक्‍टर की लाश बीते साल 28 अक्‍टूबर 2023 को उनके लॉस एंजिल्‍स स्‍थ‍ित घर के हॉट टब में मिली थी। एक्‍टर की मौत नशे की लत से जूझने के बाद मौत हुई थी।

Spread the love