महापौर ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेताया, कहा: अब सीएसआई और उच्च अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

 

विशाल वर्मा~

इंदौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार सुबह वीर दामोदर सावरकर जोन नंबर 21 में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था, राजस्व, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था। उन्होंने वार्ड 73, 79, 80, और 81 में कार्यरत स्टाफ की जानकारी प्राप्त की और जोन में चल रहे प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स अधिकारियों से पूछी।

सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने स्पष्ट किया कि अब किसी सफाईकर्मी या छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बजाय, यदि सफाई में कोई कमी पाई जाती है, तो जिम्मेदारी जोन के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (CSI) और उससे ऊपर के अधिकारियों पर होगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love