Tuesday Tadka में एक ऐसी एक्ट्रेस की दर्दनाक और अनसुनी कहानी बता रहे हैं, जिसे पाकिस्तान की ‘मीना कुमारी’ कहा जाता था, पर उसके चर्चे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी होते थे। यह थीं शमीम आरा, जिनकी 5 अगस्त को 8वीं डेथ एनिवर्सरी थी। शमीम आरा को जैसी मौत नसीब हुई, और जो दर्द देखे, भगवान वो किसी दुश्मन को भी ना दिखाए। शमीम आरा ने चार-चार शादियां की थीं, पर आखिरी वक्त में किसी का भी साथ नसीब नहीं हुआ। एक बेटा ही था, जिसने अकेले मां का जनाजा निकाला था।
पाकिस्तान की ‘मीना कुमारी’, 4 शादियां कीं पर नहीं मिला सच्चा प्यार, मौत आई तो बेटे के अलावा कोई नहीं था साथ

शमीम आरा 22 मार्च 1938 में ब्रिटिश इंडिया के अलीगढ़ में पैदा हुई थीं। उनका असली नाम पुतलीबाई था। एक बार जब वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुट्टियां मनाने गईं, तो वहां एक पार्टी में शामिल हुई थीं। उसी पार्टी में डायरेक्टर नजम नकवी ने पुतलीबाई को देखा और देखते ही रह गए। उन्हें लगा जैसे पुतलीबाई उनकी नई फिल्म ‘कुंवारी बेवा’ के लिए एकदम परफेक्ट है।