सिवनी मालवा में गंदे पानी व जलभराव से जनता परेशान, कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा नगर की कई कॉलोनियों में वर्षों से जमा गंदे व जहरीले पानी की समस्या को लेकर प्रशासन की उदासीनता सामने आ रही है। इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित ने जनसुनवाई में एसडीएम विजय राय को ज्ञापन सौंपा।दीपक दीक्षित ने कहा कि बार-बार शिकायत और चेतावनी के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सिवनी मालवा की स्थिति भी किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 को भी इसी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक न तो नाली निर्माण हुआ और न ही स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की गई, जो प्रशासनिक संवेदनहीनता को दर्शाता है।ज्ञापन में शाहिद पटेल कॉलोनी (वार्ड 9), दुर्गा कॉलोनी (वार्ड 3), शिक्षक कॉलोनी, द्वारका धाम कॉलोनी और साईं कैंपस (वार्ड 8) में वर्षों से भरे गंदे पानी का उल्लेख किया गया। वार्ड 9 के निवासियों ने बताया कि गंदे पानी के कारण बोर का पानी दूषित हो रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।दीपक दीक्षित ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ और कोई बीमारी या दुर्घटना होती है, तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ चरणबद्ध आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Spread the love