सुंदरकांड पाठ के साथ सरपंचों का संकल्प, सिवनी मालवा में धरना नौवें दिन भी जारी

सिवनी मालवा (पवन जाट)

ग्राम पंचायतों से जुड़ी लंबित समस्याओं एवं 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सिवनी मालवा सरपंच संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बुधवार को नौवें दिन भी लगातार जारी रहा। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में चल रहे इस आंदोलन में सरपंचों की एकजुटता और जनसमर्थन दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है।धरना स्थल पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने तथा ग्राम पंचायतों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की कामना के साथ सरपंच संघ द्वारा आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने भगवान हनुमान से शासन को सद्बुद्धि देने और पंचायतों के हित में सकारात्मक एवं शीघ्र निर्णय लेने की प्रार्थना की।सरपंच संघ का कहना है कि वे शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से आंदोलन को नई ऊर्जा मिल रही है, वहीं ग्रामीणों का समर्थन भी लगातार बढ़ रहा है।संघ ने बताया कि यह आंदोलन 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुआ है, लेकिन अब तक उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर कोई ठोस एवं लिखित निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कारण सरपंच संघ ने शासकीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया है।सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश अंकिले ने कहा कि जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और अधिक व्यापक एवं उग्र रूप दिया जा सकता है।धरना स्थल पर लगातार बढ़ रही भीड़ और समर्थन यह दर्शाता है कि सरपंच संघ ग्राम पंचायतों के अधिकारों और ग्रामीण हितों को लेकर पूरी मजबूती से संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love