रेड क्रॉस की सराहनीय पहल: कलम के सिपाहियों को मिला सेहत का संबल

                  (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)

समाचारों की आपाधापी, समय की कमी और लगातार बढ़ते मानसिक दबाव के बीच पत्रकारों की सेहत को संवारने के उद्देश्य से रेड क्रॉस समिति द्वारा एक सराहनीय और संवेदनशील पहल की गई। जिला प्रशासन और रेड क्रॉस समिति के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित पीपल चौक के पत्रकार भवन में नि:शुल्क सघन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसने न सिर्फ शरीर बल्कि मन को भी सुकून दिया।कलेक्टर एवं रेड क्रॉस अध्यक्ष सोनिया मीना की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य समाज के सजग प्रहरी पत्रकारों को ‘निरोगी काया’ का उपहार देना रहा। यह शिविर रेड क्रॉस की अभिनव योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पत्रकारों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पत्रकारों की अनियमित दिनचर्या और तनावपूर्ण जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए उपयोगी मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर. महेश्वरी ने जीवन दर्शन साझा करते हुए कहा कि “स्वस्थ रहना किसी एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि रोज की तपस्या है।” उन्होंने हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करने, जंक फूड से दूरी बनाने और फील्ड वर्क के तनाव से मुक्ति के लिए योग, प्राणायाम एवं तैराकी को आवश्यक बताया।
डॉ. हर्षल काबरे ने विशेष रूप से शीत ऋतु में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए बदलते मौसम में स्वयं की देखभाल को जरूरी बताया।सुबह से ही शिविर में पत्रकारों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। बड़ी संख्या में मीडिया साथियों ने पंजीकरण कर विशेषज्ञों से परामर्श लिया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी एवं आंखों की सघन जांच की गई।कार्यक्रम में सभापति अरुण शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव सेठ, अनिल अग्रवाल, उदित द्विवेदी, शेर सिंह बड़कुल सहित स्वास्थ्य विभाग के समर्पित कार्यकर्ता और नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह शिविर न केवल एक स्वास्थ्य परीक्षण रहा, बल्कि पत्रकारों के प्रति समाज की संवेदना, सम्मान और जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

Spread the love