
(पवन जाट)
सिवनी मालवा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से जुड़ी विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर सिवनी मालवा सरपंच संघ द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने प्रारंभ किया गया अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में सरपंच धरना स्थल पर उपस्थित रहे और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया।धरने के तीसरे दिन सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री श्रुति चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत स्तर पर व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया एवं शीघ्र निराकरण की मांग की।इस दौरान सरपंचों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए घोषणा की कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस एवं लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक कल से समस्त ग्राम पंचायतों में विकास एवं प्रशासनिक कार्य पूर्णतः बंद रखे जाएंगे। सरपंचों ने कहा कि यह निर्णय ग्राम हित और जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए मजबूरी में लिया गया है।सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश अंकिले ने बताया कि खेत सड़क योजना, नल-जल योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं लंबे समय से प्रभावित हैं। रेत-बजरी की अनुमति नहीं मिलने से निर्माण कार्य ठप पड़े हैं, नल-जल योजना में नियमित जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहीं लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राही लाभ से वंचित हैं।इसके अतिरिक्त बीपीएल कार्ड, वन अधिकार पट्टों के वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में देरी, जनपद पंचायत में उपयंत्रियों की कमी, मनरेगा में एनएमएमएस एप से जुड़ी तकनीकी समस्याएं तथा गांवों में अवैध शराब बिक्री जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया।सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा। सरपंच संघ ने शासन-प्रशासन से ग्रामीणों के हित में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।
