
(प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)
शहर के रसूलिया क्षेत्र अंतर्गत मारूति नगर डबल फाटक, हुंडई शोरूम के बाजू में शासकीय भूमि पर नियमों को ताक पर रखकर बोर खनन किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर पालिका अधिकारियों द्वारा नोटिस देने की बात कहे जाने के बावजूद अब तक न तो नोटिस जारी किया गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।मारूति नगर निवासी प्रीति खरे ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने, सड़क के बीचों-बीच सरकारी भूमि पर बोर खोदा गया है। यह बोर बिजली विभाग के कर्मचारी विजय शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा द्वारा कराया जा रहा है, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। आरोप है कि बोर खनन के लिए न तो नगर पालिका से अनुमति ली गई और न ही एसडीएम कार्यालय से कोई स्वीकृति प्राप्त की गई। इसके बावजूद सरकारी रास्ते पर बोर खनन का कार्य किया गया, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर बोर खोदा गया है, वहां से नगर पालिका द्वारा पेयजल की पाइपलाइन भी डाली गई है। ऐसे में बिना अनुमति बोर खनन से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।श्रीमती प्रीति खरे ने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित शिकायत दी है। साथ ही कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। उनका आरोप है कि अभिषेक शर्मा द्वारा धौंस दिखाई जा रही है और यह कहा जा रहा है कि उनके भाई कलेक्ट्रेट में नौकरी करते हैं, इसलिए शिकायत का कोई असर नहीं होगा।क्षेत्रवासियों और शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर अवैध बोर को बंद कराना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की मनमानी पर रोक लग सके।
