लापता युवक की अधजली लाश मिडघाट के जंगल में मिली, चार युवक हिरासत में

         (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम )

जिले के माखननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जवाली से एक सप्ताह से लापता युवक चंदन पिता राजाराम नागवंशी (उम्र 21 वर्ष) की अधजली लाश मिडघाट के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी जली हुई अवस्था में मिली है। पुलिस ने मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पूछताछ में झगड़े के बाद युवक की हत्या कर शव और बाइक जलाने की बात स्वीकार की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन की गुमशुदगी माखननगर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान यह सामने आया कि चंदन को गांव के कुछ युवकों के साथ आखिरी बार देखा गया था। इसी आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वे चंदन को मिडघाट के जंगल में ले गए और उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव और बाइक को जला दिया गया।सूचना मिलने पर सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान, माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके तथा बुधनी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जंगल में सड़क से कुछ दूरी पर युवक की अधजली लाश और पास ही जली हुई बाइक बरामद की गई। पुलिस ने देर शाम पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधनी भेजा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Spread the love