चौपाटी से दुकानें हटाने के निर्देश के विरोध में ठेला संचालकों का प्रदर्शन, एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनी मालवा (पवन जाट)

नगर पालिका द्वारा चौपाटी परिसर से ठेला एवं खान-पान की दुकानों को हटाने के मौखिक निर्देशों के विरोध में शनिवार को ठेला और दुकान संचालकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार नितिन झोड़ को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने इस निर्णय को अपनी आजीविका पर सीधा संकट बताते हुए प्रशासन से संवेदनशील और न्यायसंगत निर्णय लेने की मांग की। ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया कि वे कई वर्षों से नगर पालिका द्वारा निर्मित चौपाटी परिसर में व्यवस्थित रूप से अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं और इसी माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका द्वारा उनसे नियमित रूप से शुल्क वसूला जाता रहा है, जिसकी रसीदें उनके पास मौजूद हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे नगर पालिका की अनुमति से व्यवसाय कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार 26 दिसंबर को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा उन्हें मौखिक रूप से निर्देश दिया गया कि वे अपनी दुकानें हटाकर अस्पताल के सामने स्थानांतरित कर लें। कर्मचारियों ने कारण बताया कि वर्तमान चौपाटी स्थल पर नगर पालिका द्वारा नई दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। अचानक दिए गए इस निर्देश से दुकानदारों में असमंजस और रोष व्याप्त है। दुकानदारों का तर्क है कि वर्तमान चौपाटी परिसर में सभी खान-पान की दुकानें सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही हैं, जिससे यातायात या आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती। इसके विपरीत अस्पताल के सामने ठेला या दुकान लगाने से मरीजों, उनके परिजनों और आम नागरिकों की आवाजाही बाधित हो सकती है। साथ ही उन्हें यह भी आशंका है कि भविष्य में अतिक्रमण के नाम पर बार-बार उन्हें हटाया जाएगा, जिससे उनकी आजीविका लगातार संकट में बनी रहेगी। दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की कि उनके वर्षों के रोजगार और परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाए। उन्होंने ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें चौपाटी परिसर में ठेला और दुकानों को यथावत संचालित करने की अनुमति देने, प्रस्तावित नवीन दुकान निर्माण पर तत्काल रोक लगाने तथा यदि नगर पालिका द्वारा दुकान निर्माण आवश्यक हो तो वर्तमान ठेला संचालकों को प्राथमिकता के आधार पर लागत मूल्य पर दुकानें आवंटित करने की मांग शामिल है। तहसीलदार नितिन झोड़ ने दुकानदारों का ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Spread the love