सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा नगर के शासकीय आईटीआई खेल मैदान में आयोजित सिवनी मालवा क्रिकेट प्रीमियर लीग के पंचम दिवस का मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। इस दिन सोनी जी 11 एवं कप्तान 11 भमेडी के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान 11 भमेडी ने जीत दर्ज की।मैच की शुरुआत में सोनी जी 11 की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन कप्तान 11 भमेडी के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटके, जिससे सोनी जी 11 बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। निर्धारित लक्ष्य के जवाब में कप्तान 11 भमेडी की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तथा लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संदीप लोवंशी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संदीप लोवंशी ने अपने बेहतरीन खेल से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसकी उपस्थित दर्शकों ने जमकर सराहना की।इस अवसर पर कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष पारीक जी, किसान नेता श्री यशवंत पटेल जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पुष्पेंद्र बुंदेला जी, टैगोर स्कूल के संचालक श्री प्रवीण अवस्थी जी, श्री सूर्य पालीवाल जी श्री अंकुर कलवानी विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। सिवनी मालवा क्रिकेट प्रीमियर लीग जैसे आयोजन क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।मैच के दौरान शासकीय आईटीआई खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। चौकों-छक्कों और विकेटों पर तालियों की गूंज से पूरा मैदान खेलमय वातावरण में नजर आया। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है।

