
सिवनी मालवा (पवन जाट)
तहसील सिवनी मालवा अंतर्गत ग्राम चतरखेड़ा एवं भिलाड़िया कला में अवैध शराब बिक्री का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। गांव की राजीव नगर कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब ने सामाजिक माहौल को अशांत कर दिया है। इससे महिलाओं, बच्चों और परिवारों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।इसी समस्या को लेकर ग्राम की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से व्यवस्था सुधार की उम्मीद के साथ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सिवनी मालवा को एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में महिलाओं ने बताया कि गांव के अधिकांश पुरुष मजदूरी कर जो आय अर्जित करते हैं, वह अवैध शराब में खर्च हो जाती है। इसके कारण परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और घर-घर में विवाद, झगड़े एवं मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं।महिलाओं का कहना है कि शराब के नशे में लोग गांव की गलियों और रास्तों पर बैठकर शराब पीते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार अभद्र व्यवहार और असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बच्चे भी इस गलत आदत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जो गांव के भविष्य के लिए चिंता का विषय है।ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि अवैध शराब बेचने वालों को बार-बार समझाइश देने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है। इससे गांव का सामाजिक संतुलन बिगड़ गया है तथा शिक्षा, रोजगार और पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है।इसी क्रम में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल सिवनी मालवा थाना पहुंचा, जहां उन्होंने थाना प्रभारी से अवैध शराब बिक्री की लिखित एवं मौखिक शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने महिलाओं की बात को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही।ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ग्राम चतरखेड़ा एवं भिलाड़िया कला में संचालित अवैध शराब बिक्री को तत्काल बंद कराया जाए, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा गांव में नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए, ताकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके।ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से गांव को अवैध शराब के दुष्प्रभावों से जल्द मुक्ति मिलेगी और सामाजिक शांति बहाल होगी। अब देखना होगा कि इस गंभीर सामाजिक समस्या पर प्रशासन कितनी शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करता है।
