प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
शहर के नर्मदा तट पर चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा की जा रही पहल सराहनीय और अनुकरणीय है। हर रविवार नियमित रूप से घाटों की साफ-सफाई कर समाज ने यह संदेश दिया है कि नर्मदा की स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बात रविवार को चित्रगुप्त घाट पर आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सुहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कही।विधायक विजयपाल सिंह ने मातृशक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नर्मदा घाटों की स्वच्छता के लिए किया जा रहा यह पुनीत कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति द्वारा नर्मदा किनारे से फूल-मालाएं, पूजा सामग्री एवं अन्य अपशिष्ट निकालकर घाटों को स्वच्छ रखने का प्रयास सराहनीय है। ऐसे सेवाभावी कार्य करने वाली मातृशक्ति को वे प्रणाम करते हैं और मां नर्मदा से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की कामना करते हैं।उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम विश्वभर में अपनी पहचान नर्मदा घाटों से ही बनाता है, इसलिए इनकी स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने आमजन से अपील की कि कचरा डस्टबिन में ही डालें तथा फूल-पत्तियां या पूजा सामग्री नर्मदा में न फेंकें, जिससे मां नर्मदा की धारा निर्मल और अविरल बनी रहे।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सी.बी. खरे, केशव देव वर्मा, मनोज वर्मा, गुड्डू वर्मा, सुरेंद्र यदु, लालता प्रसाद, दुलारे, आदित्य, दीपक थापक, मंजू श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, जानकी, श्रद्धा यदु, अदिति वर्मा, रश्मि वर्मा, नेहा थापक, रश्मि सक्सेना, अश्वनी वर्मा, विजय वर्मा, अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।बांद्राभान बाई राम आश्रम में पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआतविधायक विजयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बांद्राभान बाई राम आश्रम में एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत परिक्रमावासी एवं श्रद्धालु पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प ले रहे हैं। आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अपील की जा रही है कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करें।उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा वासी भी इस संकल्प को स्वयं अपनाने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। आश्रम में परिक्रमावासियों के लिए सदा-व्रत कार्यक्रम निरंतर संचालित हो रहा है, जो मां नर्मदा की कृपा का प्रतीक है।स्वच्छता से ही बनी रहेगी हमारी पहचानविधायक ने अंत में कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को इस स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए। घाटों और शहर की साफ-सफाई से ही नर्मदापुरम की पहचान और सुंदरता बनी रहेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और नर्मदा संरक्षण में सहयोग करने की अपील की।
स्वच्छता अभियान में मातृशक्ति की अनुकरणीय पहल, सभी को आगे आना चाहिए – विधायक विजयपाल सिंह

