ग्राम रेहड़ा में नेताओं की शिष्टाचार मुलाक़ात, हल्के राजनीतिक संवाद के साथ संपन्न

सिवनी मालवा (पवन जाट)

ग्राम रेहड़ा में आज एक सादगीपूर्ण और शिष्टाचार आधारित मुलाक़ात का आयोजन हुआ, जिसमें  हिंदूवादी नेता मनोज परमार, सनावद से भाजपा के कद्दावर नेता सुनील पटेल तथा पंडित  कमल शर्मा पूर्व जनपद सदस्य रामकिशोर पटेल के निवास पहुंचे। यह भेंट पूरी तरह सामान्य और अनौपचारिक रही, जिसमें किसी प्रकार का औपचारिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं था।पूर्व जनपद सदस्य रामकिशोर पटेल ने अपने निवास पर पहुंचे अतिथियों का पारंपरिक तरीके से साल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं के बीच आपसी हालचाल और क्षेत्र की सामान्य स्थिति को लेकर बातचीत हुई। बातचीत के दौरान गांव, संगठन और स्थानीय स्तर पर चल रही गतिविधियों को लेकर हल्का-फुल्का राजनीतिक संवाद भी देखने को मिला, लेकिन चर्चा का स्वर पूरी तरह सहज और मित्रवत रहा। यह भेंट मुख्य रूप से सामाजिक शिष्टाचार और आपसी संपर्क बनाए रखने के उद्देश्य से रही।इस अवसर पर ग्राम रेहड़ा के कुछ स्थानीय नागरिक और परिचित भी मौजूद रहे। उन्होंने नेताओं से मुलाक़ात कर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान न कोई मंचीय आयोजन हुआ और न ही कोई औपचारिक भाषण दिया गया। पूरी मुलाक़ात शांत और सामान्य वातावरण में संपन्न हुई। हिंदूवादी नेता मनोज परमार ने ग्रामीण परिवेश में ऐसे संवाद को सामाजिक समरसता के लिए उपयोगी बताया, वहीं भाजपा नेता सुनील पटेल और पंडित कमल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से अनौपचारिक मुलाक़ातें अक्सर जमीनी स्थिति को समझने का अवसर देती हैं।मुलाक़ात के अंत में सभी नेताओं ने रामकिशोर पटेल का धन्यवाद किया और ग्रामवासियों से संक्षिप्त बातचीत के बाद वहां से रवाना हो गए। ग्राम रेहड़ा में हुई यह भेंट एक सामान्य लेकिन राजनीतिक हल्के संकेतों वाली मुलाक़ात के रूप में देखी जा रही है, जिसमें सादगी, शिष्टाचार और आपसी संवाद प्रमुख रहा।

Spread the love