धरमकुंडी में अवैध डामर प्लांट पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम ने कराया बंद

ग्राम पंचायत धरमकुंडी में बिना अनुमति संचालित हो रहे डामर प्लांट पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है।यह कार्रवाई उस समय की गई जब ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रहीं थीं कि प्लांट से निकलने वाला धुआँ, बदबू और मशीनों का तेज शोर उनके जीवन को प्रभावित कर रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट से उठने वाला घना धुआँ पूरे क्षेत्र में फैल जाता था,जिससे बच्चों और बुजुर्गों में खांसी और सांस संबंधी दिक्कतें तेजी से बढ़ रही थीं।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम विजय राय ने तत्काल संज्ञान लिया और एक जांच टीम गठित कर धरमकुंडी भेजा। अधिकारियों की इस टीम में संबंधित विभागों के तकनीकी कर्मचारी भी शामिल किए गए, ताकि निरीक्षण के दौरान तकनीकी खामियों की भी सही रिपोर्ट तैयार की जा सके।टीम ने मौके पर पहुँचकर प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया और पाया कि डामर प्लांट बिना किसी आवश्यक अनुमति के संचालित किया जा रहा था। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण संबंधी मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि प्लांट में प्रदूषण रोकने के लिए आवश्यक उपकरण मौजूद नहीं थे।इसके अलावा धूल और धुएं को नियंत्रित करने वाली मशीनें भी नाकारा पड़ी थीं। खतरनाक कचरे का निस्तारण पूरी तरह से गलत तरीके से किया जा रहा था, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचने की संभावना थी।ग्रामीणों की शिकायतें सही साबित होने पर टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम को प्रस्तुत की।रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम विजय राय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध डामर प्लांट को बंद करने के आदेश जारी किए। आदेश मिलते ही प्लांट को सील कर दिया गया और इसके संचालन को पूरी तरह रोक दिया गया। एसडीएम का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से वे प्रदूषण की समस्या झेल रहे थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसी अवैध इकाइयों पर इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।धरमकुंडी में डामर प्लांट के बंद होने के बाद क्षेत्र में अब साफ हवा और शांत वातावरण की उम्मीद बढ़ गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

 

 

 

 

Spread the love