
सिवनी मालवा (पवन जाट)
कुचबंदिया समाज के सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया ने बुधवार को बैतूल विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की और प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह परमार का पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। रोहित कुचबंदिया ने बताया कि यह भेंट मुख्य रूप से समाज हित एवं सामाजिक उत्थान की योजनाओं के लाभ प्रत्येक पात्र जोड़े तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा के लिए थी।रोहित कुचबंदिया ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट तथा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सिवनी मालवा में कुचबंदिया समाज द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि इस सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रत्येक जोड़े को मध्य प्रदेश सरकार की कन्या विवाह/निकाह योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया जाए।उन्होंने बताया कि पिछली बार हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के कमजोर आर्थिक वर्ग के कई जोड़ों को शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस बार सम्मेलन को और अधिक सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इसलिए युवा नेता रोहित कुचबंदिया ने प्रदेश नेतृत्व से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर पात्र जोड़े को सुनिश्चित कराया जाए।उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी को होने वाला यह सम्मेलन समाज में एकता, संगठन और सहयोग की भावना को मजबूत करेगा। साथ ही सरकार की योजनाओं के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक संबल मिल सकेगा। रोहित कुचबंदिया ने विश्वास व्यक्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री तथा प्रदेश नेतृत्व समाज की इस महत्वपूर्ण मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।समाज के वरिष्ठ जनों और पदाधिकारियों ने भी रोहित कुचबंदिया की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन क्षेत्र में सामाजिक समरसता का उदाहरण बनेगा।
