
सिवनी मालवा (पवन जाट)
रेलवे विभाग ने सिवनी मालवा क्षेत्र के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पथ) बनापुरा द्वारा भेजे गए आदेश में बताया गया है कि स्टेशन 218 ‘SPL’ से BPF–PGL सेक्शन के बीच पड़ने वाले सिवनी मालवा–झकलाय–शिवपुर रेलवे फाटक पर लाइन ट्रैक का अत्यावश्यक अनुरक्षण एवं व्यापक मरम्मत कार्य किया जाना है।इसी कारण यह रेलवे फाटक 5 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः बंद रहेगा। इस अवधि में दोपहिया, चारपहिया, भारी वाहन सहित किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन इस मार्ग से नहीं हो सकेगा।रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया कि ट्रैक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हजारों टन मालगाड़ियाँ और प्रमुख यात्री ट्रेनें इसी मार्ग से गुजरती हैं। ऐसे में समय-समय पर ट्रैक का निरीक्षण एवं तकनीकी सुधार अनिवार्य होता है। मरम्मत के दौरान भारी मशीनों व उपकरणों का उपयोग होगा, जिससे किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए फाटक को पूरी तरह बंद रखना जरूरी है।फाटक बंद रहने से छात्रों, किसानों, ग्रामीणों तथा स्थानीय व्यवसायों पर अस्थायी रूप से असर पड़ने की आशंका है। इसलिए रेलवे ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।रेलवे विभाग ने थाना प्रभारी सिवनी मालवा से ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग हेतु विशेष अनुरोध किया है। साथ ही क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर नागरिकों को समय रहते जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो।उक्त सूचना की प्रतिलिपि रेल सुरक्षा बल, एसडीओपी, स्टेशन मास्टर और संबंधित विभागों को भेज दी गई है। विभाग का कहना है कि मरम्मत कार्य निर्धारित अवधि में ही तेजी व सुरक्षा मानकों के साथ पूरा कर लिया जाएगा।नागरिकों से अपील 5 से 12 दिसंबर तक इस मार्ग से न गुजरें और वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करें।रेलवे कार्य में सहयोग करें—आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
