नर्मदापुरम: रिवर व्यू रेसिडेंसी में श्रीमति रश्मि पाठक के घर खिला ब्रह्म कमल, दर्शन के लिए उमड़े लोग

            प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

रिवर व्यू रेसिडेंसी में मंगलवार रात श्रीमती रश्मि पाठक के घर दुर्लभ ब्रह्म कमल का पुष्प खिला, जिसे देखने के लिए आस-पास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। माना जाता है कि ब्रह्म कमल का खिलना अत्यंत शुभ संकेत होता है और यह बहुत कम देखने को मिलता है।रश्मि पाठक ने बताया कि रात लगभग 11 बजे यह पवित्र पुष्प पूर्ण रूप से खिल गया, जिसके बाद इसकी दिव्य सुगंध और अद्भुत चमक को देखने लोग उनके घर पहुंचने लगे। परिवार के सदस्यों ने इसे भगवान शिव का आशीर्वाद माना और पूजा-अर्चना भी की।स्थानीय लोगों के अनुसार ब्रह्म कमल का खिलना सौभाग्य, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसकी झलक पाने के लिए देर रात तक रिवर व्यू रेसिडेंसी में लोगों की भीड़ लगी रही।

Spread the love