
नर्मदापुरम।
विश्वकर्मा समाज में संगठनात्मक मजबूती और नई ऊर्जा को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन ने नर्मदापुरम जिले की नई जिला कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा कर दी। यह कार्यक्रम महिला जेल के निकट स्थित परिसर में आयोजित किया गया, जहां समाज के वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारी और विभिन्न गांवों से आए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष गोलू विश्वकर्मा ने की, जिन्होंने शुरुआत में संगठन की उद्देशिका, समाज के आगामी योजनात्मक कार्य और एकता के महत्व को रेखांकित किया।नई कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान ब्रजमोहन मालवीय (विश्वकर्मा) को जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। उनके समाजसेवी और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। इसी क्रम में हीरालाल विश्वकर्मा को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।युवा मोर्चा की बागडोर महेश विश्वकर्मा को सौंपते हुए यह उम्मीद जताई गई कि युवाओं में संगठनात्मक जागरूकता और समाज सेवा की भावना को और मजबूत किया जाएगा। वरिष्ठ नेतृत्व में नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है, जिनकी भूमिका संगठन की दिशा और नीतिगत निर्णयों में महत्वपूर्ण रहेगी।कार्यक्रम में संगठन मंत्री देवकरण विश्वकर्मा, घासीराम विश्वकर्मा, हरीगोविंद विश्वकर्मा (गोपालपुर), भैयालाल विश्वकर्मा सहित समाज के कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नई टीम को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वकर्मा समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक समरसता और युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया।प्रदेश उपाध्यक्ष गोलू विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह नई कार्यकारिणी अनुभव और युवाशक्ति का संतुलित मिश्रण है। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने, जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने, छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने और समाज की एकजुटता को मजबूत करने जैसे कार्यों पर प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने विश्वास जताया कि पदाधिकारियों की यह नई टीम समाज विकास के प्रत्येक क्षेत्र में सार्थक और प्रभावी भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम का समापन समाज के वरिष्ठजनों के आशीर्वचन और नव-नियुक्त पदाधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो के साथ हुआ। नई कार्यकारिणी के गठन को समाज के लिए सकारात्मक और नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
