राष्ट्रीय जाट महासभा, भारत की जिला हरदा इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को अत्यंत सौहार्दपूर्ण, उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, युवा साथी और विभिन्न ग्रामों से आए सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। संगठन के विस्तार और मजबूत दिशा के लिए आयोजित यह बैठक जिला स्तर पर महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी—श्री संतोष जी ज्याणी (संभाग अध्यक्ष), श्री महेश जी ठोलिया (संभाग सलाहकार), श्री रामनिवास जी माली (महासचिव) और श्री अर्जुन जी सेवलिया (उपाध्यक्ष, नर्मदापुरम संभाग)—ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।इसके साथ ही जिला अध्यक्ष श्री सुनील जी ठोलिया (सन्यास), जिला इकाई अध्यक्ष श्री राजू कमेडिया, तथा टिमरनी तहसील अध्यक्ष श्री मोहित जी बेनीवाल समेत कई सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षा जागरूकता, युवाओं की भागीदारी, आर्थिक-सामाजिक उत्थान, व्यापारिक सहयोग, प्रगतिशील गतिविधियों और गांव-स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने जैसे विषय बैठक के मुख्य बिंदु रहे। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जिला हरदा इकाई आने वाले समय में अधिक सक्रियता से समाजहित के मुद्दों पर पहल करेगी।जिला हरदा – नवगठित कार्यकारिणी (पदाधिकारी सूची)
महासचिव:• श्री आनंद जी डिडेल – ग्राम पिड़गांव
उपाध्यक्ष:• श्री बालू जी चार – जिला हरदा
• श्री रोहित जी लाठी – जिला हरदा
• श्री सुमित जी चोयल – ग्राम छोटी हरदा
कोषाध्यक्ष:• श्री सोहन जी बेडा – ग्राम छोटी हरदा
सह सचिव:• श्री जुगल जी सांगवा – ग्राम जुगरिया
• श्री किशोर जी फडाक – ग्राम भेरूपुर
• श्री वीरू पटेल – ग्राम पिड़गांव
• श्री गंभीर जी सांगवा – ग्राम आदमपुर
• श्री दिव्यांश जी गोलियां – ग्राम अबगांव खुर्द
मीडिया प्रभारी:• श्री दीपक जी बेडा – ग्राम भुनाश
मंत्री:• श्री बबला जी मतवा – ग्राम रेलवा
• श्री गोविंद जी डुडी – ग्राम आदमपुर
• श्री राजवीर जी ठिगला – ग्राम छोटी हरदा
सलाहकार:• वरिष्ठ सलाहकार – श्री अनिल जी पटेल (ग्राम नादरा)
• युवा सलाहकार – श्री राजू जी रिणवा (ग्राम आदमपुर)
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन को उम्मीद है कि जिला हरदा इकाई समाज में एकता, सहयोग, शिक्षा-विकास, आर्थिक उन्नति और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगी। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवचयनित सदस्यों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने तथा संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं और उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएँ व्यक्त की गईं।
