प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
नर्मदापुरम जिले में पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए तीन निरीक्षकों को नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, माखननगर थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे कार्यवाहक निरीक्षक मदन लाल पंवार को हटाकर अब रक्षित केंद्र नर्मदापुरम में भेजा गया है, जहां वे प्रशासनिक कार्यों का दायित्व संभालेंगे।वहीं अनूप कुमार उइके, जो अब तक पचमढ़ी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें माखननगर थाने की कमान सौंपी गई है। माखननगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी।इसके अलावा सायबर सेल/सीसीटीएनएस नर्मदापुरम में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक पदम सिंह को पचमढ़ी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से पचमढ़ी क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम में भी तेजी आने की उम्मीद है।एसपी ने सभी नवपदस्थ निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर सुचारू रूप से दायित्व निभाने के निर्देश दिए हैं। नई तैनाती व्यवस्था का उद्देश्य जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना और थानों के संचालन को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करना है।

