जिला अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया, 72 लोगों ने कराई जांच थीम – “मधुमेह के साथ जीना, एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन है”

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 नवंबर को जिले में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जिला अस्पताल सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता सत्र, स्वास्थ्य वार्ता और प्रारंभिक जांच हेतु एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए गए। जिला अस्पताल में लगे शिविर में कुल 72 लोगों ने रक्त शर्करा की जांच कराई। शिविर में स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी आईईसी सामग्री का प्रदर्शन व वितरण भी किया गया।सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. डी.सी. किंगर, एनसीडी नोडल डॉ. उदित भट्ट और एमडी मेडिसिन डॉ. सतीश तिवारी ने मधुमेह के लक्षण, बचाव के उपाय और नियमित जांच के महत्व पर जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, जिससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए संतुलित आहार, व्यायाम और समय-समय पर जांच जरूरी है।जांच कार्य में नम्रता और योगिता सिस्टर ने सहयोग किया। वहीं एसटीएस देवनारायण खापरे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर में भी 128 लोगों की शुगर जांच की गई। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

Spread the love