16 नवंबर को नगर में ‘रन फॉर हेल्थ’ का आयोजन किया जा रहा है

सिवनी मालवा (पवन जाट)

सिवनी मालवा—विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा 16 नवंबर को नगर में ‘रन फॉर हेल्थ’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवा शक्ति के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश पूरे समाज तक पहुँचाना है। नगर सह-संयोजक देव बाथब ने बताया कि संगठन की राष्ट्रव्यापी मुहिम नशा छोड़ो—देश जोड़ो, स्वस्थ भारत—सशक्त भारत के तहत रविवार 16.11.2025 को सुबह 7 बजे जय स्तंभ चौक से दौड़ की शुरुआत होगी जो श्री राम वाटिका उद्यान, नंदरवाड़ा रोड पर संपन्न होगी। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी, जिला समरसता प्रमुख अनिल यादव, जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय, जिला बलोपासना अखाड़ा प्रमुख गोलू विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष डॉ. सौरभ रघुवंशी, नगर मंत्री सुशील गोहर सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने नगर के युवाओं एवं खेल प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर नशा मुक्ति के संकल्प को सशक्त बनाने की अपील की है। इस आव्हान में तरुण सुनानिया, नरेंद्र यदुवंशी, ओमप्रकाश कुशवाह, नरेंद्र योगी, विकास कुशवाह, उमेश अंकिले, अनमोल लोवंशी, रविंद्र छिरेले, वीरू गनगोरे, निक्की राठौर, आयुष योगी एवं अमन माणिक राम योगी आदि युवा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता सुनिश्चित की है।

Spread the love