सिवनी मालवा में स्टील दुकान में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

 

सिवनी मालवा (पवन जाट)
लोहा बाजार स्थित हर्ष वंश स्टील की दुकान में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के कारण शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान लपटों में घिर गई।आसपास के दुकानदारों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू की, रेत और पानी से आग को नियंत्रित करने की कोशिश हुई, लेकिन दुकान में रखी ऑयल और पेंट की वजह से आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड करीब 15 मिनट बाद मौके पर पहुंची, तब तक ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था।दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान व्यापक था। तहसीलदार एस.एस. रघुवंशी और राजस्व अमला मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दुकान मालिक बंटी बघेल ने बताया कि वे घटना के समय दुकान में मौजूद थे और आग कुछ ही पल में फैल गई।स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की देरी पर नाराजगी जताई और प्रशासन से ऐसे हादसों में त्वरित कार्रवाई की मांग की।

Spread the love