सिवनी मालवा (पवन जाट )
सिवनी मालवा — नगर के वार्ड क्रमांक 3 में लगाए जा रहे पटाखा बाजार का स्थानीय नागरिकों और पेट्रोल पंप संचालक ने कड़ा विरोध किया है। रविवार को पेट्रोल पंप संचालक सहित अन्य लोगों ने एसडीएम विजय राय को एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें बाजार के स्थान पर आपत्ति जताई गई है। शिकायत में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 3 के मुख्य मार्ग बानापुरा रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप से मात्र 50 मीटर की दूरी पर यह पटाखा बाजार लगाया जा रहा है, जो विस्फोटक नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। शिकायतकर्ताओं ने आशंका जताई है कि इतनी कम दूरी पर पटाखों की बिक्री से किसी भी अप्रत्याशित घटना या विस्फोट की संभावना बनी रहती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कोई दुर्घटना घटती है, तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी। पेट्रोल पंप संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि पटाखा बाजार स्थल का तत्काल निरीक्षण कर इसे किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।