संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने की शिकायत पर प्रधान आरक्षक निलंबित, जांच के आदेश

पवन जाट सिवनी मालवा 

थाना सिवनी मालवा के प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।प्राप्त शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम भेजा गया है। निलंबन अवधि के दौरान विशाल भदौरिया को नियम अनुसार निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा और उन्हें रक्षित केन्द्र में आयोजित सभी गणना एवं परेड में नियमित उपस्थिति दर्ज करनी होगी।एसडीओपी इटारसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे पिछले छह माह में भदौरिया द्वारा की गई सभी विवेचनाओं की केस डायरी मंगाकर समीक्षा करें और सात दिनों के भीतर प्राथमिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।सूत्रों के अनुसार, कोतवाली में भदौरिया टीआई मैनेजमेंट का जिम्मा देखते थे और कुछ संदिग्ध लोगों से उनके संपर्क की भी चर्चा है। यदि उनकी पिछले दो वर्षों की मोबाइल कॉल डिटेल जांची जाए तो कई बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Spread the love