नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक )
नर्मदापुरम में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। दिन में हल्की धूप गर्माहट दे रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंडक महसूस होने लगी है। शहरवासियों ने अब अपने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शाम के समय ठंडी हवाओं का असर बढ़ा है, जिससे मौसम में सिहरन बढ़ गई है। खासकर नदी किनारे और खुले इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है।मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर अब नर्मदापुरम क्षेत्र में भी दिखने लगा है।चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को रात में रजाई की जरूरत महसूस होने लगी है। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की खरीदारी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।नर्मदापुरम के लोग अब बदलते मौसम के स्वागत के लिए तैयार हैं और ठंड का असर साफ तौर पर महसूस कर रहे हैं।